Search This Blog

Showing posts with label Religious Custom. Show all posts
Showing posts with label Religious Custom. Show all posts

Know About - कन्यादान का वास्तविक अर्थ

*कन्यादान का वास्तविक अर्थ -:*

कन्यादान शब्द पर समाज में गलतफहमी पैदा हो गई है, अकारण भ्रांतियां उत्पन्न की गयी हैं,

" समाज को यह समझने की जरूरत है कि कन्यादान का मतलब संपत्ति दान नही होता और न ही " लड़की " का दान," " कन्यादान " का मतलब " गोत्र दान " होता है.  कन्या " पिता " का गोत्र छोड़कर " वर " के गोत्र में प्रवेश करती है, पिता कन्या को अपने गोत्र से विदा करता है और उस  गोत्र को अग्नि देव को दान कर देता है,  वर अग्नि देव को साक्षी मानकर कन्या को अपना गोत्र प्रदान करता है और अपने गोत्र में स्वीकार करता है, इसे ही *कन्यादान* कहते हैं

Translate