Search This Blog

Showing posts with label Rashi. Show all posts
Showing posts with label Rashi. Show all posts

मेष राशि के व्यक्ति का गुण, स्वभाव, व्यक्तित्व करियर,स्वास्थ्य रिश्ते और जीवनसाथी

मेष राशि के व्यक्ति का गुण, स्वभाव, व्यक्तित्व करियर,स्वास्थ्य  रिश्ते और जीवनसाथी

जिन व्यक्तियों के जन्म समय में निरयण चन्द्रमा मेष राशि में संचरण कर रहा होता है, उनकी मेष राशि मानी जाती है, जन्म समय में लगन मे मेष राशि होने पर भी यह अपना प्रभाव दिखाती है। मेष राशि के लोगों का स्वामी ग्रह मंगल होता है. मेष राशि वालो का राशि नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ से शुरू होता है।

मेष लगन मे जन्म लेने वाला जातक दुबले पतले शरीर वाला, अधिक बोलने वाला, उग्र स्वभाव वाला, रजोगुणी, अहंकारी, चंचल, बुद्धिमान, धर्मात्मा, बहुत चतुर, अल्प संतति, अधिक पित्त वाला, सब प्रकार के भोजन करने वाला, उदार, कुलदीपक, स्त्रियों से अल्प स्नेह, इनका शरीर कुछ लालिमा लिये होता है।

Translate