भागवत सप्ताह (7 दिवसीय कथा) का सरल सारांश
✅ पहला दिन: भागवत महात्म्य और प्रारंभ
कथा की शुरुआत मंगलाचरण, गुरु वंदना, गणेश वंदना और श्रीव्यास जी को नमन से होती है।
भागवत महात्म्य सुनाया जाता है – भागवत सुनने से पाप नाश होते हैं, मुक्ति मिलती है।
श्री शुकदेव और राजा परीक्षित संवाद का प्रारंभ: परीक्षित के शाप की कथा – राजा परीक्षित को ऋषि शृंगी ने 7 दिन में मृत्यु का शाप दिया।
परीक्षित ने गंगा तट पर सब छोड़कर शुकदेव से पूछा – “मरणासन्न व्यक्ति को क्या करना चाहिए?”